बदायूं में अज्ञात चोरों ने प्रोफेसर का घर खंगाला, 47 हजार की नकदी सहित जेवरात लेकर हुए फरार।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984

बदायूं। चोरों ने दास डिग्री कालेज के प्रोफेसर के बंद मकान का ताला तोड़कर 47 हजार की नकदी समेत जेवरात लेकर फरार हो गए। शनिवार सुबह यहां पहुंचने पर मामले की जानकारी हुई। मामले की तहरीर पुलिस को देने की तैयारी चल रही है। शहर की विद्या कृष्णा कालोनी निवासी डॉ. मोहनलाल मौर्य एनएमएसएन दास डिग्री कालेज में प्रोफेसर हैं। उनका बेटा राजस्थान के कोटा में रहकर पढ़ाई कर रहा है। पत्नी भी बेटे के साथ कोटा में रहती हैं। प्रोफेसर मौर्य 26 अगस्त को पत्नी-बेटे से मिलने कोटा गए थे। जबकि घर पर ताला लगा हुआ था। शनिवार सुबह वहां से लौटे तो देखा कि दरवाजे पर नया ताला लगा है। किसी तरह उसे खोलने के बाद भीतर जाकर देखा तो पता लगा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। जबकि अलमारी में रखे 47 हजार रुपये के अलावा सोने की दो जंजीर व दो अंगूठी नदारद थीं।मामले की भनक लगने पर आसपास इलाके के लोग भी मौके पर जा पहुंचे। वहीं पुलिस को भी पूरे मामले की जानकारी दी गई है।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984

Don`t copy text!