संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला 30 वर्षीय युवक का शव।

शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705

मसौली बाराबंकी। शुक्रवार की देर शाम घर से बावली चौराहे के लिए निकले 30 वर्षीय युवक का शव प्राथमिक विद्यालय के निकट संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला। तीन मासूम बच्चों के पिता की मौत पर गांव में कोहराम मच गया वही पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है ।

जैदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ईचौलिया निवासी 30 वर्षीय शेर बहादुर गौतम पुत्र जगलाल गौतम सफदरगंज थाना क्षेत्र के  बावली चौराहे पर गया था देर रात्रि तक घर वापस न आने पर परिजनों ने काफी तलाश की परन्तु पता नही चला परेशानहाल परिजन शेरबहादुर की तलाश में जुटे हुए थे कि प्राथमिक विद्यालय के निकट एक पेड़ से शेर बहादुर का शव  लटकता हुआ मिला जिसकी सूचना जंगल मे फैली आग की तरह फैल गयी मौके पर पहुंची जैदपुर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घर का मुखिया था मृतक
संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकते मिला युवक घर का मुखिया था जिसके ही कंधे पर शादी के लायक हो चुकी बहन की जिम्मेदारी के अलावा 14 वर्षीय पुत्री नंदिनी व एक 6 वर्षीय पुत्री है तथा एक 11 वर्षीय पुत्र है पिता की मौत से सभी का रो रोकर बुरा हाल है।शान्ती देवी  अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705

 

Don`t copy text!