151 युवतियों के हाथ पीले कराएगी भाकियू, तैयारियां तेज
बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500
बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन ‘टिकैत‘ की मासिक बैठक जिला कार्यालय गोकुल नगर पर जिलाध्यक्ष अनुपम वर्मा की अध्यक्षता एवं तहसील अध्यक्ष रामसेवक रावत के संचालन में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी 2 अक्टूबर को आयोजित हो रहे 11वें सामूहिक विवाह व निकाह समारोह की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई और कार्यक्रम को सफल बनाने पर रणनीति तैयार की गई। बुधवार को गोकुल नगर स्थित जिला कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी माह 2 अक्टूबर को नवीन गल्ला में पूर्व की भांति आयोजित होने वाले 11 वें सामूहिक विवाह व निकाह समारोह की तैयारियों की समीक्षा की गई व सभी ब्लॉक अध्यक्षों सहित जिला कमेटी के समस्त पदाधिकारियों को कार्यक्रम की तैयारियों में युद्ध स्तर पर लगने के लिये निर्देशित किया गया। इसके साथ पूर्व की कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर 16 कमेटियां बनाई गईं जो व्यवस्था के साथ साथ जनाती बराती तथा आने वाले मेहमानों तथा अतिथियों के स्वागत सम्मान का जिम्मा उठाएंगी।प्रत्येक कमेटी में जिला सहित ब्लॉक कमेटी के सदस्य को मिलाकर 7 सदस्य शामिल रहेंगे। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से भाकियू के 100 वालंटियर तैनात किये जायेंगे जो पूरे परिसर का भ्रमण कर प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखेंगे।इन सभी टीमो को 25 सितम्बर को जिला कार्यालय पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिलाध्यक्ष अनुपम वर्मा ने बताया कि संगठन की तरफ से इस बार भी 151 शादियों का लक्ष्य रखा गया जिसके क्रम में 80 शादियों के रजिस्ट्रेशन का कार्य अब तक पूरा हो चुका है।उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियो से अपील की कि सभी युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुट जाएं। बैठक में
प्रदेश उपाध्यक्ष राम किशोर पटेल, प्रदेश सचिव उत्तम बर्मा, मण्डल अध्यक्ष अनिल वर्मा, हौसिला प्रसाद, उपाध्यक्ष लायकराम यादव, मीडिया प्रभारी सतीश वर्मा, सुधाकर वर्मा, दिनेश चन्द, कमलेश वर्मा, डॉ हरिओम वर्मा, राम सजीवन, नौमिलाल, रामानंद वर्मा, देवेंद्र कुमार, भगौती प्रसाद, मुन्ना लाल, प्रमोद कुमार, बाबादीन, रईस अहमद, राधेलाल आदि उपस्थित रहे।बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500