सीएमओ ने संयुक्त चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211

बाराबंकी। शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तमाम कमियां पाई गई। जिनको लेकर जिम्मेदारों से नाराजगी जताते हुए व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर का औचक निरीक्षण करने पहली बार पहुंचे सीएमओ डॉ अवधेश कुमार यादव को अस्पताल परिसर में वॉशरूम में गंदगी मिली जिसको लेकर उन्होंने सफाई कर्मियों की क्लास लगा दी कहां अपने घरों में साफ-सफाई रखते हो और यहां काम नहीं करना चाहते हो। सीएमओ ने डिलीवरी कक्ष लेबर रूम कंगारू माता देखभाल कक्ष दवा वितरण कक्ष सहित पूरे अस्पताल का बारीकी से निरीक्षण किया जिसमें तमाम कमियां पाई गयी। जिसको लेकर सीएचसी एवं सौ बेड के अधीक्षकों को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उपस्थिति रजिस्टर को जांच कर एक एक कर्मचारी की उपस्थिति का अवलोकन किया। सीएचसी में तैनात एक कर्मचारी को टीशर्ट पहने देखकर कहा कि अस्पताल में छैला बाबू क्यों बने रहते हो। यहां ड्रेस पहन कर ही ड्यूटी करें। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर संतोष सिंह से आशाओं के पेमेंट के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि उनका पेमेंट नहीं रुकना चाहिए। अस्पताल परिसर में खड़ी गाड़ियों को देखकर नाराजगी जताई और कहा कि उनकी उचित व्यवस्था कराएं। डिलीवरी कक्ष में भर्ती एक महिला से उसका हालचाल पूछा और अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए सीएमओ ने कहा कि यहां इतना बड़ा अस्पताल होने के बावजूद डिलीवरी कम हो रही ऑपरेशन नही हो पा रहे हैं। इसके लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी है जिसको पूरा करने के लिए शासन से मांग की जाएगी। अस्पताल निरीक्षण के बाद उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र अलीनगर का दौरा कर स्थित का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर संतोष सिंह को निर्देश देते हुए कहा कि बाढ़ क्षेत्र के मरीजों का सैंपल एकत्रित कर जांच के लिए भेजें। उन्होंने बीते दिनों अस्पताल में आए एक मरीज के साथ डॉक्टर द्वारा की गई अभद्रता पर कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों के साथ गलत व्यवहार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सीएमओ ने संयुक्त चिकित्सालय से पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सैदनपुर का भी निरीक्षण किया जहां पर डिलीवरी संख्या देखकर संतुष्टि जताई और कहा कि इतने कम संसाधनों के बीच अच्छा कार्य हो रहा है।

अस्पताल फिजिशियन डॉक्टर की हो तैनाती: निसार मेंहदी

संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर का औचक निरीक्षण करने आए मुख्य चिकित्सा अधिकारी बाराबंकी से भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव निसार मेहदी ने संयुक्त चिकित्सालय में फिजिशियन डॉक्टर की तैनाती की मांग की है। भारतीय किसान यूनियन के नेता निसार मेहंदी ने कहा है कि जिला मुख्यालय के बाद दूसरे नंबर पर संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर है जो बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में आता है।यहां मरीजों की संख्या जिले के जिला अस्पताल के बाद दूसरे नंबर पर हैं। यहाँ डॉक्टरों में एमबीबीएस के अलावा एक भी फिजिशियन तैनात नहीं है। क्षेत्र की जनता को उचित स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके इसके लिए एक फिजिशियन डॉक्टर की तैनाती अति आवश्यक है।

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211

 

 

Don`t copy text!