निजी महाविधालय में प्रवेश लेने गए युवक के साथ मारपीट करने का परिजनों ने स्टाफ कर्मचारियों पर लगाया आरोप, युवक की हालत गंभीर जिला चिक्तिसालय रेफर

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

सहसवान। बदायूं मेरठ राज्य मार्ग पर स्थित एक निजी महाविधालय में एडमिशन के संदर्भ में वार्ता हेतु गए एक युवक को महाविधालय के स्टाफ ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा तथा बंधक बनाकर डाल लिया वही मामले की जानकारी परिजनों को मिलते हैं। पुलिस बल के साथ परिजन जब महाविधालय पहुंचे तब युवक लहूलुहान पड़ा था। पुलिस ने युवक को चिकित्सीय परीक्षण हेतु सीएचसी सहसवान भेजा जहां से युवक की गंभीर हालत होने पर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। युवक नगर भाजपा संगठन के पदाधिकारी का पुत्र है।
मामले की जानकारी मिलते ही भारी तादाद में भाजपा कार्यकर्ता थाना कोतवाली एवं सीएचसी सहसवान पहुंच गए तथा पुलिस से कार्रवाई किए जाने की मांग की वहीं पुलिस ने आरोपी एक अध्यापक को हिरासत में ले लिया है। आरोपी अध्यापक को भी चिकित्सीय परीक्षण हेतु पुलिस अभिरक्षा में जिला चिकित्सालय भेजा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के लिए समाचार लिखे जाने तक प्रार्थना पत्र पुलिस को नहीं दिया थाl


मिली जानकारी के अनुसार भाजपा नगर उपाध्यक्ष आदर्श सक्सेना के पुत्र रितिक सक्सेना 12 के लगभग बदायूं मेरठ राज्य मार्ग पर स्थित एक निजी महाविधालय में परस्नातक कक्षा में प्रवेश लेने के वास्ते बाइक से गए हुए थे जहां विधालय परिसर में आरोप है। महाविधालय के चीफ प्रॉक्टर मुकेश राघव ने अकारण मारपीट प्रारंभ कर दी यही नहीं महाविधालय के कई अध्यापकों ने भी रितिक को लात घुसा एवं सरिया से जमकर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उपरोक्त लोग जब व्यक्ति के साथ मारपीट कर रहे थे तभी किसी ने व्यक्ति के परिजनों को मोबाइल के माध्यम से घटना की जानकारी दे दी जिस पर व्यक्ति के परिजन भारी पुलिस बल के साथ महाविधालय पहुंचे विद्यालय पहुंचते ही महाविधालय के दोनों द्धार बंद थे। जैसे तैसे द्धार खुलवाएं तो देखा रितिक खून में लथपथ पड़ा था।  पुलिस गंभीर रूप से घायल ऋतिक को तथा आरोपी चीफ प्रॉक्टर मुकेश राघव को हिरासत में लेकर थाना कोतवाली ले आई जहां रितिक को चिकित्सीय परीक्षण हेतु सीएससी से भेज दिया। जैसे-जैसे जानकारी भाजपा कार्यकर्ताओं को मिलती चली गई भारी तादाद में भाजपा कार्यकर्ता थाना कोतवाली एवं सीएससी सहसवान पहुंच गए तथा शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करने लगे। चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रशांत त्यागी ने रितिक की चोटों का चिकित्सीय परीक्षण किया तथा हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।  इधर प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह ने बताया आरोपी चीफ प्रॉक्टर मुकेश राघव के भी घायल होने पर पुलिस अभिरक्षा में चिकित्सीय परीक्षण हेतु भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक दोनों पक्षों से अपराध पंजीकृत कराने के लिए प्रार्थना पत्र नहीं मिला है।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

 

Don`t copy text!