जैदपुर में भटक रही है माँ, बेटे रियासुद्दीन की तलाश में
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211
जैदपुर बाराबंकी। बलिया निवासिनी वहीदा का पुत्र रियासुद्दीन पुत्र नसरूल्लाह कुछ दिन पूर्व बाराबंकी जिले के थाना जैदपुर के ग्राम टेरा में अपने घर घूमने के लिए आया था, लेकिन अब उसका कोई पता नहीं चल पा रहा है।
गुमशुदा की माता का रोरो कर बुरा हाल है, अपने पुत्र के लिए दर दर भटक रही है। लोगों के अनुसार दिनांक 03 नवम्बर को ग्राम टेरा में उसका पुत्र देखा गया है, उसके बाद कोई पता नहीं चल पा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता वहीदा पत्नी नसरूल्लाह निवासिनी आदर्श नगर, सागरपल्ली जिला बलिया का पुत्र रियासुद्दीन जो जींस पैंट व शूटर पहने हुए था जिसको आखिरी बार ग्राम टेरा में देखा गया था, किन्तु उसके बाद उसका पता नहीं चल पा रहा है, मां वहीदा का रोरोकर बुरा हाल है, पीड़िता ने लोगों से निवेदन किया है कि जो व्यक्ति मेरे पुत्र को कहीं भी देखें तत्काल 7037199570/ 8528471625/पर मुझे सूचना दे। पीड़ित ने इस सम्बंध में थाना जैदपुर में भी प्रार्थना पत्र दिया है। पीड़िता काफी डरी व सहमी हुई है। पीड़िता के अनुसार उसके पुत्र का मानसिक संतुलन कुछ गड़बड़ है, ऐसे में उसकी खोजबीन करना आवश्यक है पता नहीं वह किस हालात में भूखा प्यासा होगा।
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211