खाद की कमी से जूझते रहे किसान

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

देवा बाराबंकी। देवा रोड पर स्थित रिलायंस इंडस्ट्रीज के सामने पीसीएफ का एक सेंटर है जहां से किसानों को इफको और कृषकों की खाद का वितरण किया जाता है। ज्ञात हो कि देवा क्षेत्र के गंगवारा निवासी विनोद सहित अनेकों किसानों का कहना था कि हम लोग बृहस्पतिवार से यहां सेंटर पर भाई लाइन लगाकर खड़े हैं परंतु हम लोगो को आलू बोने के लिए खाद नहीं मिल रही। जिससे हम लोग परेशान हैं। इस संबंध में जब पीसीएफ़ सेंटर के प्रभारी शमशुल इस्लाम सिद्दीकी से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि 600 बोरी 12ः32ः16 एनपीके खाद आई है। बीती शाम से और सुबह से जो किसान लाइन में खड़े हुए हैं। हम उनके आधार कार्ड जमा कर रहे हैं उन किसानों के प्रत्येक आधार कार्ड पर दो-दो बोरी खाद दी जाएगी। किसानों का कहना है कि क्षेत्रीय किसी अधिकारी और लेखपालों के द्वारा जो सर्वे कर सरकार को डाटा पहुंचाया जाता है खाद के लिए वह सही नहीं भेजा जाता है इसलिए सरकार खाद समय से नहीं भेजती और कम भेजती है जिससे हम किसानों को अपनी फसल उगाने में अनेकों प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है खाद ना मिलने से हम किसान भाई इधर उधर भटकते रहते हैं और बिचौलिए जो प्राइवेट दुकानदार हैं वह अधिक रेट पर हम लोगों को खाद उपलब्ध कराते हैं खुद मोटा मुनाफा कमाते हैं। मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

 

Don`t copy text!