एसडीएम के निरीक्षण में भोजन के साथ मिली गंदगी, प्रधानाचार्य निलंबित
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता दरियाबाद बाराबंकी।7874257456
बाराबंकी। तहसील क्षेत्र के प्राथमिक व कम्पोजिट विद्यायल का एसडीएम ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कम्पोजिट विद्यालय देवखरिया में बच्चों को मानक विहीन माध्यान्ह भोजन देने के साथ गन्दगी व अन्य अव्यवस्थाएं देखने को मिली। जिस पर एसडीएम ने प्रधानाध्यापक के विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही का आदेश पारित किया गया। मालूम हो खण्ड फतेहपुर क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय देवखरिया व प्राथमिक विद्यालय गंगौली का एसडीएम डा0 सचिन कुमार वर्मा ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कम्पोजिट विद्यालय देवखरिया मे बच्चों को दी जाने वाली तहरी गुणवत्ता विहीन मिली। एसडीएम ने जब बच्चों से वार्ता की तो बच्चों ने बताया कि उनको दूध व फल का वितरण भी नही किया जाता है। वहीं स्कूल परिसर व शौचालय मे व्याप्त गंदगी व कई दिनों से बाल्टी मे पानी भरा देख एसडीएम ने प्रधानाध्यापिका सरला देवी को कडी फटकार लगायी। इस दौरान प्रधानाध्यापिका कम्पोजिट का कोई भी लेखा जोखा एसडीएम के समक्ष नही प्रस्तुत कर सकी। जिस पर एसडीएम ने एबीएसए सुनील कुमार कनौजिया को निर्देशित किया कि प्रधानाध्यापिका के विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। इसी क्रम में एसडीएम प्राथमिक विद्यालय गंगौली का भी निरीक्षण किया जहां पर सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त मिली। इस सम्बन्ध में एसडीएम ने बताया कि माध्यान्ह भोजन और शौचालय की साफ-सफाई एवं रखरखाव मे गम्भीर खामियां मिली है जिस पर प्रधानाध्यापिका के निलंबन की कार्यवाही की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। जिसके चलते स्थानी शिक्षा विभाग के कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता दरियाबाद बाराबंकी।7874257456