सड़क हादसे में बाइक चालक की मौत, महिला गम्भीर

शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705

बाराबंकी। सिरौली उधौली मार्ग पर ग्राम डूंडी के पास सडक विभाग का डम्फर सड़क पर लटक रहे एक शीशम के पेड़ से टकरा गया। जिससे पेंड की एक मोटी डाल टूट कर डम्फर के पीछे चल रहे एक मोटरसाइकिल सवार पर गिर पड़ी। जिसमें बाइक चालक उमेश गौतम बाइस वर्ष की मौके पर मौत हो गई है जब कि बाइक पर पीछे बैठी महिला मायावती 55 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गई है। जिसे 108 एम्बुलेंस से संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर लाया गया। जहां उसकी हालत गम्भीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बताते चलें कि उधौली सिरौलीगौसपुर मार्ग पर भंग्गी बाबा की मजार के पास थाना सफदरगंज क्षेत्र में उमेश गौतम अपने भाई राजेश की सास को ग्राम अंइदीपुर चौकी अहमदपुर थाना जैदपुर से दिन में करीब 11 बजे लेकर बदोसरांय थाना क्षेत्र के चमारनपुरवा मजरे भवानीपुर ददरौली गांव मे रिश्तेदारी की एक महिला के अन्तिम संस्कार मे शामिल होने जा रहा था। ग्राम डूंडी के निकट भंग्गी बाबा की मजार के पास लगे शीसम पेंड से डम्फर वाहन टकरा कर आगे निकल गया। उसकी चपेट से पेंड का जंग्घा टूटकर डम्फर के पीछे मोटर साइकिल से चल रहे गोपालपुर थाना दरियाबाद निवासी उमेश 22 पुत्र रामलखन गौतम पर गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई और साथ में बाइक पर सवार महिला मायावती गम्भीर रूप से घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर लाया गया। ज़हां डाक्टरों ने घायल महिला का प्राथमिक उपचार करके जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। वहीं सफदरगंज पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

शान्ती देवी  अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705

 

Don`t copy text!