स्वच्छ भारत मिशन फेश 2 के तहत होने वाले विकास कार्यो की शुरुआत…

शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705

मसौली बाराबंकी। स्वच्छ भारत मिशन फेश 2 के तहत होने वाले विकास कार्यो की शुरुआत शुक्रवार को ग्राम पंचायत बड़ागांव में मिशन के जिला समन्वयक हर्षित मिश्रा एव एडीओ पंचायत जानकीराम ने फावड़ा चलाकर किया। सहायक विकास अधिकारी पंचायत जानकीराम ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत ग्राम पंचायतों में ठोस एव तरल कूड़ा से मुक्त करना है जिसके लिए चयनित ग्राम पंचायतों में कार्य शुरू हो गया है। शुक्रवार को ग्राम पंचायत बड़ागांव में एडीओ पंचायत एव जिला समन्वयक ने निशानदेही कराने के पश्चात फावड़ा चलाकर कार्य की शुरुआत की। जिला समन्वयक हर्षित मिश्रा ने बताया कि फेस 2 के तहत ग्राम पंचायतों में ढक्कन युक्त नाली निर्माण के साथ साथ गांव में शोकपिट, वर्मीकम्पोस्ट, नाडेफ, कचरा पात्र एव प्लास्टिक बैक का निर्माण होना है इसके अलावा सिलटक्लचर, चैंबर, खाद गड्ढा एव स्वच्छता पूरक दीवार लेखन किया जाएगा तथा घर घर कूड़ा उठाने के लिए कचरा वाहन की व्यवस्था की जाएगी। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद, प्रधान भयारा रंजीत कुमार, पंचायत सचिव कृष्ण कुमार सिंह, विकास पांडेय, कंसल्टिंग इंजीनियर नेहा, प्रिशिक्षित राजमिस्त्री मो0 इस्लाम गुड्डू बीडीसी पप्पू गौतम आदि लोग मौजूद रहे।

शान्ती देवी  अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705

 

Don`t copy text!