केन्द्र प्रभारी गांवों जाकर किसानों से करे सम्पर्कः डीएम
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984
बदायूँ। 2022-23 में न्यूनतम मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत जिलाधिकारी मनोज कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओ0पी0 सिंह के साथ बिसौली मण्डी में संचालित राजकीय मक्का, बाजरा एवं धान क्रय केन्द्रो का औचक निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने क्रय केन्द्र प्रभारी खेमकरन यादव को निर्देश दिए कि प्रतिदिन खरीद की रिपोर्ट तहसीलदार को उपलब्ध कराए। सभी केन्द्र समय से खुले एवं केन्द्र प्रभारी केन्द्र पर ही उपस्थित रहें। क्रय केन्द्र पर आने वाले कृषकों के मक्का, बाजरा एवं धान की तौल प्राथमिकता के आधार पर की जाए। धान का भुगतान कृषकों को शासन द्वारा निर्धारित समय पर होना चाहिए। केन्द्र पर खरीद कृषको से ही की जाए, केन्द्र पर बिचौलिये हावी न होने पाए। खरीदे गये धान का समय से निस्तारण कराया जाए।
डीएम ने निर्देश दिए कि मक्का रु01962, बाजरा रु0 2350 एवं धान (कामन) हेतु रु0 2040/-प्रति कुंतल तथा धान (ग्रेड-ए) हेतु/रूपये 2060/-प्रति कुंतल मिलेगा समर्थन मूल्य पर समय से किसानों को भुगतान किया जाए। उन्होने केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिए कि गांवों में जाकर किसानों से सम्पर्क कर मक्का, बाजरा एवं धान खरीदना सुनिश्चित करें। किसान बलवीर द्वारा 05 नवम्बर को बाजरा बेचा गया था जिसका डीएम ने फोन कर भुगतान एवं बेचने में कोई समस्या तो नही हुई इस बारे में जानकारी ली। केन्द्रो पर शिकायात एवं सुझाव पंजिका रहनी चाहिए। डीएम ने केन्द्रों पर बैनर, छलना, पंखा, नमी मापक यंत्र एवं अभिलेख जानकारी ली। जिलाधिकारी द्वारा केन्द्र पर इलैक्ट्रॉनिक कांटें का सत्यापन किया गया। जिलाधिकारी ने बाजरा की नमी का परीक्षण नमी मापक यंत्र द्वारा किया गया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि समस्त क्रय केन्द्र समय से खुले एवं किसानों को किसी भी तरह की कोई समस्या उत्पन्न न हो।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984