सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद आवश्यक: सतीश शर्मा दो दिवसीय प्रतियोगिता का राज्यमंत्री ने किया शुभारंभ

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211

बाराबंकी। सोमवार को पुलिस लाइन बाराबंकी में दो दिवसीय जनपदीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि राज्यमंत्री खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश सतीश चंद्र शर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर तत्पश्चात शांति का प्रतीक कबूतर को उड़ाकर कार्यक्रम शुभारंभ किया। प्रतियोगिता उद्घाटन के दौरान परिषदीय बच्चों को आशीर्वचन देते हुये योगी सरकार द्वारा परिषदीय शिक्षा के लिये किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुये कहा कि बालक -बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद अतिआवश्यक है। खेलों से आपसी प्रतिस्पर्धा की भावना जन्म लेती है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव कुमार पांडेय द्वारा मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। प्रथम दिवस की प्रतियोगिताओं में यूपीएस बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में हैदरगढ़ की मनीषा पाठक प्रथम व मसौली टेरासानी की वंदना ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पीटी एवं प्रदर्शन में विजेता ब्लॉक फतेहपुर व उपविजेता ब्लॉक मसौली, लंबी कूद (प्राथमिक स्तर)बालक वर्ग में सिरौली गौसपुर के कम्पोजिट स्कूल महमूदाबाद का छात्र शाहिद प्रथम,ब्लॉक सिद्धौर कंपोजिट स्कूल मदारपुर का छात्र भोलू सागर द्वितीय, ब्लॉक त्रिवेदीगंज प्राथमिक विद्यालय भिलवल का छात्र प्रवेश तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद प्राथमिक स्तर बालिका में ब्लाक निंदूरा प्राथमिक विद्यालय बेहटा की सरोजनी प्रथम,सिरौली गौसपुर कम्पोजिट स्कूल महमूदाबाद की मुस्कान द्वितीय, पूरेडलाई के प्राथमिक विद्यालय सरायबराई की अंतिमा तृतीय,जूडो में 20 किलो में मसौली यूपीएस लक्ष्बर प्रथम, फतेहपुर की शालू द्वितीय,25-30 किलो में मसौली के यूपीएस लक्ष्बर की शीतल प्रथम,निन्दूरा के यूपीएस कतूरीकला की अंजना द्वितीय स्थान पर रही।30-35 किलो में फतेहपुर की तैयबा प्रथम मसौली की मुसीन अहमद दितीय व 35 -40 किलो में मसौली की अमीरून निशा प्रथम व निन्दूरा की दिव्या ने द्वितीय स्थान हासिल किया। इस मौके पर सहायक मण्डलीय निदेशक (बेसिक)राम सागर पति त्रिपाठी , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय, खण्ड़ शिक्षा अधिकारी संजय शुक्ला, संजय राय,सुषमा सेंगर,अर्चना यादव ,जैनेंद्र कुमार, सुशील कुमार,जिला व्ययाम शिक्षक अनिल सिंह,जिला स्काउट मास्टर राजेंद्र त्रिपाठी, उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ प्रांतीय महामंत्री अरुणेंद्र कुमार वर्मा, शिक्षिका लक्ष्मी सिंह, वरिष्ठ शिक्षक मेवालाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे। नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211

Don`t copy text!