सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम व कोरोनावायरस सम्मान समारोह आयोजित हुआ
आई एम खान (एसएम न्युज24 टाइम्स) बिसौली- बदायूं 8273974747
बिसौली। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम व कोरोना वारियर्स सम्मान समारोह आयोजित हुआ। समारोह में मानसिक रोगों से बचाव व नियमित टीकाकरण पर विस्तार से चर्चा हुई। मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश वार्ष्णेय, विशिष्ट अतिथि सीएमओ डा0 प्रदीप वार्ष्णेय व डा0 मोहम्मद असलम जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। अतिथियों ने कोरोना वारियर्स को प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। सीएमओ श्री वार्ष्णेय ने कहा कि रोगियों को बेहतर चिकित्सा प्रदान करना ही हमारा एकमात्र लक्ष्य होना चाहिए। डा0 सर्वेश व डा0 प्रेम कुमार ने मानसिक रोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन अरविन्द गुप्ता वीसीसीएम ने किया। कार्यक्रम में कमलेश शर्मा, अरविन्द राणा, डा0 सर्वेश कुमारी, डा0 सुविधा माहेश्वरी, डा प्रेम कुमार, सुभाष सिंह, अरविन्द गुप्ता, कौशल शर्मा, मनीषा रस्तोगी, शशिकांत, नेहा वर्मा, विजय लक्ष्मी आदि प्रमुखता से मौजूद रहे।
आई एम खान (एसएम न्युज24 टाइम्स) बिसौली- बदायूं 8273974747