बुधबाई में डीएम ने पेयजल योजना का किया निरीक्षण
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्यूज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984
बदायूँ । जिलाधिकारी मनोज कुमार ने अधिशासी अभियन्ता नरेन्द्र वर्मा एवं अन्य सम्बंधित अधिकारियों के साथ ’’जल जीवन मिशन’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्माणाधीन विकास खण्ड-जगत की ग्राम बुधबाई में पेयजल योजना का निरीक्षण किया।
यहां अधिशासी अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि योजना की स्वीकृत लागत 167.50 लाख है एवं कार्य प्रारम्भ की तिथि 24.11.2021 है। इस योजना का अवर जलाशय (150 कि0ली0/14 मी0 स्टेजिंग) का कार्य प्रगति पर है एवं प्रस्तावित 3.80 कि0मी0 के सापेक्ष 3.80 कि0मी0 पाइप लाइन डाल दी गयी है एवं 388 गृह संयोजन का कार्य फर्म द्वारा कराये गये हैं। योजना से डी0जी0 सैट के माध्यम से जलापूर्ति की जा रही है। पाइप लाइन बिछाने हेतु तोड़ी गयी सड़कों का पुर्नस्थापना कार्य गुणता पूर्वक कराया गया है। डीएम ने कहीं-कहीं टूटी सड़क को पुनः ठीक कराने के निर्देश दिये हैं। फर्म के परियोजना प्रबन्धक को निर्देश दिये कि पाइप पेयजल योजना के कार्यों को गुणवत्तापूर्वक निर्धारित समयावधि के अन्तर्गत पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। ओवर हेडटैंक में कराया जा रहा निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्वक एवं मानक के अनुसार हो। निर्माण सामग्री बेहतर किस्म की लगाई जाए। इसमें कोई भी लापरवाही न बरती जाए। डीएम ने गांव में भ्रमण कर पानी के कनेक्शन के सम्बंध में भी जानकारी ली। इस अवसर पर बृजेश प्रसाद, जूनियर इंजीनियर, आकाश चौधरी, टी0पी0आई0 एजेन्सी एवं कार्यदायी फर्म मै0 पी0एन0सी0 एस0पी0एम0एल0 ज्वाइंट वैन्चर, आगरा के परियोजना प्रबन्धक मौजूद रहे।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्यूज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984