वजीरगंज पुलिस ने चेकिंग के दौरान बरेली के 2 लोगों को 40 लीटर अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्यूज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984
बदायूं। बिसौली वजीरगंज पुलिस ने चैकिंग के दौरान बरेली जिले के दो लोगों को 40 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। यहां बता दें कि थानाध्यक्ष धनंजय पांडे के नेतृत्व में वजीरगंज पुलिस ने अपराधियों ल माफियाओं के विरुद्ध अभियान छेड़ रखा है। इसी क्रम में पुलिस ने थाना आंवला के गांव कुसूमरा निवासी नेत्रपाल व गांव मनौना निवासी साबिर को 20-20 लीटर अवैध शराब से भरी कैन के साथ पकड़ लिया। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्यूज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984