बाराबंकी। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री द्वारा शौर्य प्रदर्शन एव उच्च कोटि की कर्तव्यपरायणता के फलस्वरुप 23 नवम्बर 1952 को उत्तर प्रदेश पुलिस व पी.ए.सी को पुलिस कलर व झण्डा प्रदान किया गया था। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा प्रतिवर्ष 23 नवम्बर को “पुलिस झण्डा दिवस” के रुप में मनाया जाता है। इसी अनुक्रम में बुधवार को पुलिस झण्डा दिवस के अवसर पर पुलिस कर्मियों को उनकी सेवा, शौर्य और शहादत के लिए नमन करते हुए रिजर्व पुलिस लाइन्स में पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं पुलिस लाइन में उपस्थित समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण को सम्बोधित करते हुए पुलिस झण्डा दिवस का प्रतीक चिह्न लगाकर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के संदेश को पढ़कर सुनाया गया। उक्त अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी/दक्षिणी व क्षेत्राधिकारी नगर, सदर, प्रतिसार निरीक्षक व अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहें। इसी अनुक्रम में क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट, हैदरगढ़, रामनगर व फतेहपुर द्वारा अपने कार्यालयों में तथा समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्षों व चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना व चौकी परिसरों पर पुलिस ध्वज फहरा कर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के संदेश को पढ़कर सुनाया गया। नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211
Related Posts