धान खरीद में पूरी पारदर्शिता बरती जाए: एडीएम
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489
बाराबंकी। अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बुधवार को देवा क्षेत्र के सलारपुर स्थित धान खरीद केंद्र का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने केंद्र प्रभारी से खरीद से संबंधित जानकारी ली। उन्होंने कहा कि धान खरीद में पूरी पारदर्शिता बरती जाए। जिससे किसानों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े। एडीएम ने धान की तौल करा रहे किसानो से भी बात की और किसी प्रकार की धनराशि न देने की बात कही और यदि कोई कर्मचारी धान तौलने के एवज में किसी प्रकार की धनराशि की मांग करता है तो इसकी शिकायत करें। इस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। शासन की मंशा के अनुसार शत प्रतिशत किसानों का ही धान तौला जाएगा। केंद्र प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया केंद्र पर दो कांटे लगाए गए हैं। जिन पर करीब 4600 कुंटल धान की खरीद हो चुकी है। 1 सप्ताह का लक्ष्य लेकर किसानों को टोकन दिया जा रहा है। बाकी किसानों के नाम लिखा लिये गई है। मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489