साइबर ठगों ने हड़पा किसान का एक लाख रूपया
साइबर सेल की शिथिलता पर उठ रहे सवालिया निशान, कार्यवाही न होने से किसान परेशान ने मांगा मुख्यमंत्री से न्याय।
SUHAIL AHMAD ANSARI
बाराबंकी। जनपद में इस समय चोरों व ठगों की बाढ़ आ गई, हर तरफ चोरों के हौसले आई साइबर ठगों ने किसान द्वारा चार माह के अथक परिश्रम से तैयार की गई फसल के मूल्य को खाते से धोखाधड़ी करके हड़प कर लिया गया है। पीड़ित तब से थाना पुलिस के चक्कर लगा रहा है, किन्तु एक सप्ताह के बाद भी पीड़ित किसान को रूपया वापस नहीं मिल पा रहा है और ना ही पुलिस ठगों को पकड़ने में सफल दिख रही है। चोरांे के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पीछे, जिला बार के एटीएम तक पहुंच गये लेकिन पुलिस सोती रही और पुलिस की सक्रियता की पोल खुल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम व पोस्ट गाजीपुर, थाना रामसनेहीघाट, जिला बाराबंकी के निवासी त्रिवेणी दयाल सिंह पुत्र हरिहर सिंह पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया कि सरकारी धान क्रय केन्द्र बाराबंकी मण्डी में तौल करायी थी, जिसमें पीड़ित का धान का रूपया मुबलिग 99552/- रूपये एयरटेल बैंक पेमेंट खाता मोबाइल 9794431852 पर आया था, जिसको किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा मोबाइल नम्बर-9794393637 ट्रांसफर आईडी 5985429664 पर मुबलिग 30,000/- रूपया तथा मोबाइल नम्बर 9621215022 ट्रांसफर आई0डी0-5985430348 पर मुबलिग 30,000/- रूपये व 9794228886 ट्रांसफर आई0डी0 5985435513 पर मुबलिग 9500 रूपये कुल 99500/- रूपया उक्त मोबाइल नम्बर पर जालसाज करके निकाल लिया गया है। पीड़ित ने उक्त मोबाइल नम्बरों पर फोन किया लेकिन कोई फोन नहीं उठा, जिस सम्बंध में पीड़ित ने साइबर सेल में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। पीड़ित 19 नवम्बर से लगातार साइबर सेल व थाने के चक्कर लगा रहा है।