अब पुरूष निभायेंगे जिम्मेदारी, परिवार नियोजन अपनाकर निभायेंगे अपनी जिम्मेदारी
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्यूज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984
सहसवान। पुरुष नसबन्दी पखवाड़ा की सफलता हेतु चिकित्साअधीक्षक डॉ प्रशांत त्यागी सहसवान द्वारा आज सारथी वाहन पूरे उत्साह के साथ रवाना किया गया ।सारथी वाहन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसवान प्रांगण से प्रारम्भ होकर शहबाजपुर,नयागंज व बिल्सनगंज ,डार्लिंग रोड होते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसवान प्रांगण में समाप्त हुई। इस दौरान,बीपीएम फराज, सुआलेहा इबाद, गुलशन,कृष्ण वल्लभ चतुर्वेदी,अशफाक अली,शमशाद,शिवेन्द्र,मुस्लिम, प्रदीप सक्सेना आदि स्टाफ उपस्थित रहे।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्यूज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984