एसएसपी ने थाना वजीरगंज का किया निरीक्षण
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्यूज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984
बदायूं। बिसौली एसएसपी डा. ओपी सिंह ने गुरुवार को थाना वजीरगंज का निरीक्षण किया। कप्तान ने परिसर का भ्रमण करते हुए हवालात, मालग्रह, बैरक व कार्यालय का बारीकी से निरीक्षण किया। साथ ही महिला हेल्प डेस्क पर अभिलेखों को देखा। कप्तान ने थानाध्यक्ष धनंजय पांडे को जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के खास दिशा निर्देश दिए। इससे पूर्व एसएसपी श्री सिंह ने थाना परिसर की साफ सफाई व अभिलेखों के रखरखाव की प्रशंसा करते हुए एसओ धनंजय पांडे की पीठ ठोंकी।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्यूज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984