बदायूं। बिसौली थाना फैजगंज बेहटा पुलिस ने संभल जिले के गांव धर्मपुर मैंथरा निवासी गैंगस्टर सोनू जाटव को गिरफ्तार किया है। सोनू पर गैंगस्टर के अलावा कई थानों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार के नेतृत्व में पकड़े गए गैंगस्टर के पास से एक तमंचा व दो कारतूस बरामद हुए हैं। सोनू काफी समय से पुलिस की पकड़ से दूर था।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्यूज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984