बदायूं। बिसौली तहसील क्षेत्र के गांव आसफपुर में शनिवार को तहसीलदार अशोक कुमार दल बल के साथ गौशाला की भूमि पर अवैध कब्जा हटवाने पहुंचे। टीम को देखकर कब्जाधारकों में हड़कंप मच गया। कब्जाधारकों ने तहसीलदार को उक्त भूमि से कब्जा हटाने का आश्वासन दिया है। यहां बता दें कि गौशाला की भूमि पर दबंगों ने सरसों की फसल बो दी थी। शिकायत पर प्रशासन ने उक्त कार्रवाई करने को तहसीलदार के नेतृत्व में टीम को कब्जा हटाने के लिए भेजा। टीम में लेखपाल प्रेमशंकर आदि मौजूद रहे।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्यूज24 टाइम्स) बदायूं 971921698