भयारा रजबहा नहर की हो रही सफाई मानक के विपरीत….

शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705

मसौली बाराबंकी भयारा रजबहा नहर की हो रही सफाई मानक के विपरीत की जा रही सफाई इस सम्बंध मे   राष्ट्रीय किसान मजदूर सगठंन के ब्लाक अध्यक्ष राहुल गुप्ता ने अधिशासी अभियंता नहर विभाग से शिकायत करने पर पहुंचे नहर विभाग के जेई को अवगत कराया  की नहर हर दो किलो  मीटर बेडवार बने है  गहराई ठीक तरीके से नहीं हो रही है जिससे टेल तक किसानों को पानी नहीं मिल पाता है परंतु जेई मेट व ठेकेदार की खाउ कमाऊ  नीत के चलते  नहर की सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है बेडवार  तक सफाई नही की जा रही हैइस सम्बन्ध मे किसानों के विरोध करने पर जेई मौके से भाग खड़े हुए ग्राम पंचायत मसौली, रहरा मऊ,चक,बांसा शरीफ, धरौली, धनकुट्टी, नियामतपुर  ,बाबा पुरवा , गडरियन पुरवा, बौरापुरवा  आदि गांव के किसानों का कहना है कि पिछले 10 साल से नहर द्वारा हमें कोई सिंचाई का लाभ नहीं मिल पा रहा है अगर सही रूप से खुदाई नहीं की गई तो राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन इसका पूरा विरोध करेगा

शान्ती देवी  अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705

 

Don`t copy text!