संविधान ने दिया समानता का अधिकार: नरेन्द्र

सुहेल नगर बाराबंकी अंसारी संवाददाता एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270

बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन बाराबंकी में संविधान दिवस कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यछता करते हुए नरेंद्र वर्मा अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन ने बाबा साहब द्वारा बनाये गया संविधान के बारे में बताया कि आज संविधान न होता तो पता नही हम कहाँ होते। आप कहाँ होते। चूहा बिल्ली को खा जाता। सांप नेवला को खा जाता। इस कहावत को समझने की जरूरत है। नियम कानून न होता तो पूंजीपति लोग गरीबों को रहने व जीने नही देते। अंत मे सभी अधिवक्तागणो से अपने को चेयरमैन नगरपालिका नावबगंज के चुनाव में सभी से सहयोग की अपील की। जिस पर सदन में एक स्वर में हाथ उठाकर समर्थन किया। सभा का संचालन आरपी गौतम एडवाकेट ने किया। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष रामगोपाल शुक्ला, भारत सिंह यादव, योगेन्द्र सिंह वर्मा, पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमीनुद्दीन, रमन द्विवेदी, सीबी सिंह, पूर्व महामन्त्री हिसाल बारी किदवई, सुनीत अवस्थी, वर्तमान वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहन कुमार सिंह, महामन्त्री रितेश मिश्रा, मंत्री प्रशासन पंकज यादव, कार्यकारणी सदस्य मनोज राजपूत, अमित कुमार गौतम, नरेंद्र यादव, पंकज रावत, गौरव गुप्ता, सुरेश चंद्र गौतम, अनूप कल्याणी, राम शंकर गौतम, रमेश भारती, राजीव कुमार सहित अन्य सैकडों अधिवकता मौजूद रहे।  सुहेल नगर बाराबंकी अंसारी संवाददाता एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270

 

Don`t copy text!