आल इण्डिया मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि अरविन्द कुमार सिंह गोप,को गुलदस्ता और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया
प्रियंका श्रीवास्तव यूनिट हेड उत्तर प्रदेश लखनऊ(एसएम न्युज24टाइम्स) सुपर फास्ट मिडिया 9454519986
बाराबंकी: (एसएम न्युज24टाइम्स) जनपद बाराबंकी के अन्तर्गत शहर के जीआईसी ऑडिटोरियम में समाजवादी पार्टी के हरदिल अजीज नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार सिंह गोप जी के बड़े भाई पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष स्वर्गीय अशोक कुमार सिंह की स्मृति में सांझी विरासत द्वारा आयोजित सातवां आल इण्डिया मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि अरविन्द कुमार सिंह गोप,अध्यक्षता सीनियर आईएएस डा हरिओम,विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद नदीम, समाजसेवी सहारा परिवार की बबिता चौहान,फरहान वासती,ने शमा को रौशन कर किया।सांझी विरासत की अध्यक्ष अपर्णा मिश्रा,और कन्वीनर परवेज अहमद और उनकी टीम ने ने सभी अतिथियों का स्वागत गुलदस्ता और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया।
इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप ने कहा कि सांझी विरासत के परवेज अहमद साहब,अपर्णा मिश्रा, आफाक अली,सैय्यद मोहम्मद हारिस,और उनकी पूरी टीम को बहुत बहुत मुबारक बाद देता हूं जिन्होंने इतनी शानदार महफिल सजाई है।आज यह मुशायरा हमारे बड़े भाई पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रद्धेय अशोक कुमार सिंह की याद में हो रहा है।आज वह हमारे बीच नहीं हैं।लेकिन मैं जो कुछ भी आज हूं उसमे बड़े भाई बड़ा योगदान है।उनकी यादों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। मैं उनको भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
इस मुशायरे और कवि सम्मेलन की शानदार निजामत अबरार शाकिब ने की,और मुशायरे की जीनत बने डा कुमार विश्वास,अजम शाकरी,नसीम निगहत, फराज महाराष्ट्र,मीशम गोपालपुरी,उस्मान मिनाई,प्रियांशु गजेन्द्र, जिन्होंने अपने शानदार गीत और गज़ल के माध्यम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कोरोना काल के बाद सांझी विरासत द्वारा यह पहला आल इण्डिया मुशायरा और कवि सम्मेलन आयोजित किया गया।जो अपनी ऊंचाइयों तक पहुंचा।
प्रियंका श्रीवास्तव यूनिट हेड उत्तर प्रदेश लखनऊ(एसएम न्युज24टाइम्स) सुपर फास्ट मिडिया 9454519986