नगर पंचायत प्रशासन ने शुरू किया अतिक्रमण हटाओ अभियान
सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270
फतेहपुर, बाराबंकी। नगर में तालाबों को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए स्थानीय प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की। जिसके तहत नगर मे कई जगह पर अवैध अतिक्रमण हटाया गया। जिसके चलते सरकारी तालाबों पर काबिज अवैध कब्जे दारो में हड़कंप मचा हुआ है। मालूम हो कि नगर के मोहल्ला काजीपुर बाईपास रोड पर तालाब के किनारे नजूल तथा तालाब की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जेदारों ने अवैध कब्जा कर रखा है। जिसको स्थानीय तहसील प्रशासन ने ब्रहस्पतिवार को जेसीबी से अतिक्रमणकारियों द्वारा किया गया अतिक्रमण बाईपास रोड पर स्थित मोहल्ला काजीपुर से हटाया गया, और सरकारी जमीन पर अवैध कब्जेदारों को नगर पंचायत की टीम ने चेतावनी देते हुए कहा, कि वह अपना अवैध अतिक्रमण हटा लेंवे अन्यथा उनके विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी आदित्य प्रकाश ने बताया, कि तालाबों पर अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है इसके तहत जो भी अवैध कब्जेदार हैं उन पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर नायब तहसीलदार शरद सिंह, लेखपाल आलोक कुमार वर्मा, चौकी इंचार्ज विजय कुमार सिंह, सफाई नायक आफताब आलम तथा पुलिस बल आदि उपस्थित रहे।
सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270