राजकीय महाविद्यालय में समाजशास्त्र की मौखिकी परीक्षा कल सुबह 8 बजे से
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984
बदायूं। राजकीय महाविद्यालय बदायूं में बी ए. द्वितीय सेमेस्टर समाजशास्त्र विषय की मौखिकी परीक्षा 3 नवंबर दिन शनिवार को प्रातः 8:00 प्रारंभ होगी। यह सूचना समाजशास्त्र की विभागाध्यक्ष डॉ बबिता यादव ने देते हुए बताया कि स्नातक द्वितीय सेमेस्टर समाजशास्त्र विषय सभी छात्र छात्राओं की समय से उपस्थिति अनिवार्य है। अनुपस्थित विद्यार्थी परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने के लिए स्वयं जिम्मेदार होंगे।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984