जिला बार एसोसिएशन बाराबंकी में मनाया गया भव्य अधिबक्ता दिवश ।
प्रियंका श्रीवास्तव यूनिट हेड उत्तर प्रदेश लखनऊ(एसएम न्युज24टाइम्स) सुपर फास्ट मिडिया 9454519986
बाराबंकी में देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती के अवशर पर जिला बार एसोसिएशन द्वारा जनपद के 11 सीनियर अधिवक्तागड़ो को अंगवस्त्र एवम 50000 हजार रु की चेक डेकर किया गया सम्मानित । जिसमें श्री कुंजबिहारी गुप्ता, श्री संतोष कुमार पांडेय,श्री मो खालिद जमाल किदवाई, श्री रमलखन त्रिवेदी, श्री श्याम शुन्दर श्रीवास्तव, श्री रामशंकर वर्मा, श्री फरहत उल्ला , श्री मो यूनुस, श्री शाकिर अली, श्री भारत सिंह यादव, श्री रमेश चन्द्र शुक्ला, जी सम्मानित किये गए , कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला जज रवींद्र नाथ दुबे ,विशिष्ठ अथिति श्री दुर्ग नारायसन सिंह ,प्रधान न्यायाधीश, श्री सूर्यप्रसकाश शर्मा जिला जज मोटर एक्सीडेंट ट्रिब्यूनल , अपर जिला जज आनंद सिंह ,अनिल शुक्ला , उमेश चंद्र पांडे , अपर जिला अधिकारी इन्द्रसेन ,सी जे एम राकेश कुमार ,के अलावा एल्डर कमेटी के चेयरमैन जुबेर अहमद अंसारी ,पूर्व अध्यक्ष एम के सिंह , रघुराज सिंह सहित अध्यछता अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा व से चालन महामन्त्री रितेश मिश्रा व कार्यकरणी के पदाधिकारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहन सिंह ,कोषाध्यक्ष महेंद्र सिंह , पंकज यादव मंत्री प्रकाशन योगेश तिवारी, मंत्री प्रकाशन, मंत्री पुस्तक आलय रामशंकर रावत , कार्यकारिणी सदस्य अमरेश मौर्या, संजय कुमार ,अरबिंद यादव ,अनुज श्रीवास्तव शेरू ,रामप्रकाश ,ओम प्रकाश यादव, अमित कुमार गौतम ,मनोज राजपूत ,गौरव गुप्ता ,पंकज रावत ,नरेंद्र यादव सहित सैकड़ों अधिवक्तागड़ो ने अपनी गौरवशाली उपस्थिति दर्ज कर कार्यक्रम को सफल बनाया ।
मुख्य अथिति जिला जज रवींद्र नाथ दुबे ने इस अवशर पर बोलते हुए कहा कि बाराबंकी की परम्परा को अपनी सर्विस लाइफ में अभी तक नही देखा है जिसके लिये जिला बार के सभी अधिवक्तागड़ो एवं पदाधिकारी गड़ो का सराहनीय कार्य है जिसने इस परम्परा को शुरू किया वे बधाई के पात्र हैं ।अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि यह हम लोगों का सौभाग्य है कि देश की पहली लोकसभा में 70 अधिवक्तावों ने सहभागिता प्रदान कर अधिवक्तागड़ो का सम्माम बढ़ाया , इसी क्रम में प्रथम राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद ,प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ,प्रथम उपप्रधामन्त्री गृहमंत्री सरदार पटेल भी अधिवक्तता ही रहे ।जिनके मार्गदर्शन पर हम लोगो को चलना चाहिए ,यह भी कहा कि सीनियर अधिबक्ता व न्यायपालिका के अधिकारियों का सम्मान करना हमारी प्रथम जिम्मेदारी है अंत मे सभी का आभार व्यक्त करते हुए नरेंद्र वर्मा ने सभी अधिवक्ताओं को हमे प्रथम बार मे ही अध्यछ बनाने के लिये धन्यवाद देते हुए वर्ष 2023 की डायरी यादगार के तौर पर सप्रेम भेंट करने का आश्वाशन दिया जो अगले हप्ते में मिल जाएंगी ।
प्रियंका श्रीवास्तव यूनिट हेड उत्तर प्रदेश लखनऊ(एसएम न्युज24टाइम्स) सुपर फास्ट मिडिया 9454519986