सत्याग्रही बिजली कर्मियों का जारी रहा कार्य बहिष्कार

सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270

बाराबंकी। पन्द्रह सूत्री मांगो को लेकर बाराबंकी डिवीजन परिसर में पांचवे दिन बिजली कर्मचारी कार्य बहिष्कार हेतु अड़े रहे। उत्तर प्रदेश बिजली मजदूर संगठन के वरिष्ठ प्रांतीय अध्यक्ष के के सिंह ने कहा कि मांग पूरी न होने के कारण कर्मचारी निराश है और काफी हद तक उपभोक्ता को परेशानियां हो रही है। उपखंड अधिकारी तृतीय रमाशंकर ने कहा कि आंदोलन को सफल बनाने के लिए प्रत्येक कर्मचारी योगदान दें। संविदा जिलाध्यक्ष सरोज कुमार ने कहा कि प्रबंधन को राजस्व वसूली से काफी प्रभाव पड़ेगा। पूर्व में कर्मी लोहे के पोल कंधों पर ले जाकर गाडते थे। शनिवार को भी कर्मचारी विभाग में समर्पित होकर कार्य करते हैं फिर भी प्रबंधन कर्मचारियों को सुविधा देने में नाकाम है। इस अवसर पर रमाशंकर, प्रदीप कुमार गौतम, मनोज चौहान, दिनेश प्रजापति, अमरेश कुमार, अवर अभियंता अनिल पाल, राकेश कुमार, तौफीक अहमद, सौमित्र भट्टाचार्या, इंद्रपाल, मनोज कुमार, श्याम सुंदर, अनिल जयसवाल, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, राम अवध यादव, अमित कुमार श्रीवास्तव, हसनैन आब्दी, अजमत अली गुड्डू, राम मनोहर, सर्वजीत यादव, राम सावले, लक्ष्मण सिंह चौहान, शिवकुमार, पवन कुमार, शेषराम, मोहम्मद रईस अहमद व अन्य कर्मी उपस्थित रहे।   सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270

Don`t copy text!