फतेहपुर, बाराबंकी। कुर्सी थाना अन्तर्गत कस्बा टिकैतगंज में नेपाली युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक का शव उसी के कमरे में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। नेपाल के करनाली प्रदेश अंतर्गत सुरखेत जनपद के थाना गुटू निवासी प्रभुनाथ जैसी पुत्र करनाखार जैसी 50 वर्ष कुर्सी थाना के कस्बा टिकैतगंज में बीते कई वर्षाे से चौकीदारी का काम करता था। कस्बे में ही किराए का मकान लेकर रहता था। शुक्रवार रात युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक का शव उसी कमरे में एक कोने में बने किचन के पास मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कुर्सी थाना प्रभारी निरीक्षक रामचंद्र सरोज ने बताया कि मृतक शराब पीने का आदी था। शराब के नशे में किचन में पानी लेने गया था। जहां पर पैर फिसलने से बाल्टी पर गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों को सूचना भेज दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211