पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा कोर्ट मोहर्रिर पैरोकारों व मालखाना मोहर्रिर की गोष्ठी कर दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश –

बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

बाराबंकी रिजर्व पुलिस लाइन्स बाराबंकी स्थित सभागार में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा कोर्ट मोहर्रिर/पैरो सदस्यों व मालखाना मोहर्रिर की गोष्ठी को दिशा-निर्देश दिए जाने की आवश्यकता है –


बाराबंकी दिनांक 04.012.2022 को रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित सभागार में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा कोर्ट मोहर्रिर,थाने के पैरोकारों व मालखाना मोहर्रिर की गोष्टी की गयी। गोष्ठी में अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी पैरवी एवं साक्षियों को समय से मा0न्या0 में प्रस्तुत कराने हेतु निम्नलिखित दिशा-निर्देश दिये गए-
1. अपराधियों की जमानत लेने वाले जमानतदारों की सूची तैयार कर सत्यापन किया जाए और पेशेवर जमानतदारों को अपराधियों का सहयोगी मानते हुए इनके विरुद्ध भी कार्यवाही की जाए।
2. हत्या लूट और बलात्कार के मामलों में जो अपराधी न्यायालय में हाजिर नहीं हो रहे हैं उनकी सूची तैयार कर उनके विरुद्ध एक सघन गिरफ्तारी अभियान चलाया जाएगा ताकि उनको गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाए और उनके विरुद्ध आरोप तय कर ट्रायल की कार्यवाही आगे बढ़ाई जाए।
3. ऐसे मामले जिनमें अपराधी का पक्ष बार-बार तारीख लेकर सुनवाई से बच रहा है या फिर वह गवाहों को तोड़ने की कोशिश कर रहा है ऐसे अपराधी के विरुद्ध प्रभावी पैरवी कर जिला मॉनीटरिंग कमेटी में सम्बन्धित के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु रिपोर्ट भेजी कर सभी पैरोकार/कोर्ट मोहर्रिर को सूची तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया।
4. थानों पर नियुक्त हेड मोहर्रिर को सम्मन/वारण्ट तारीख पेशीवार अद्यतन रखकर निष्पादनोपरांत मा0न्या0 में समय से प्रेषित करने एवं सम्मन शत प्रतिशत बीट आरक्षी के माध्यम से बजात खास तामील कराए जाने हेतु निर्देशित किया।
5. कोर्ट मोहर्रिर को निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन कितने गवाह आए एवं क्या गवाही दी इसकी जानकारी सम्बन्धित पैरोकार को देंगे व पैरोकार द्वारा उक्त जानकारी थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष को दी जाएगी।
6. इसी प्रकार कोर्ट पेशी पर नजमी वाले सरकारी गवाहों की सूची तैयार कर उन्हें साझा करने से बुलाकर उनकी गवाही जारी की जाती है, सभी अभियुक्तों के अधिकार में प्रिन्ट के लिए जाने, पैरो सदस्यों द्वारा जमानत रजिस्टर, रिमांड रजिस्टर, कॉज लिस्ट, को अधिव्यापक धारण व थाना रिजर्व /ठान ग्रेड द्वारा प्रतिदिन काजलिस्ट की जांच करने के निर्देश भी दिए गए। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री पूर्णेन्दु सिंह व मानिटरिंग सेल/सम्मन सेल एवं में नियुक्त अधि0/कर्मचारीगण, समस्त न्यायालय मोहर्रिर, थानोन पर नियुक्त प्रमुख मोहरिर,जनपद के सभी पैरोकार उपस्थित रहे।

बाराबंकी: रिपोर्ट शमी न्यूज अंसारी: SM24टाइम्स 9415526500

 

Don`t copy text!