लापता किशोरों की सकुशल बरामदगी को लेकर लोगों ने पुलिस टीम का फूल मालाओं से स्वागत किया

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984

बदायूं। बिसौली वजीरगंज कस्बे के मोहल्ला बनिया निवासी लापता किशोरों की सकुशल बरामदगी को लेकर लोगों ने एसओ धनंजय पांडे व उनकी टीम का भव्य स्वागत किया। इस मौके पर श्री पांडे ने कहा कि पुलिस का प्रमुख दायित्व जनता की सुरक्षा व सहयोग है।
यहां बता दें कि मोहल्ला बनिया निवासी दो किशोर अजय पुत्र सोनू सिंह व रोहित पुत्र प्रेमपाल वृहस्पतिवार को लापता हो गए थे। शाम तक जब दोनों घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उन्हें तलाशा। थकहारकर परिजनों ने थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। एसओ धनंजय पांडे के नेतृत्व में टीम ने खोजबीन शुरू की तो दोनों किशोर बस में सवार होते हुए सीसीटीवी फुटेज में नजर आए। श्री पांडे टीम के साथ दिल्ली रवाना हो गए। पुलिस को दोनों किशोर दिल्ली के शालीमार इलाके में एक होटल में काम करते मिल गए। पुलिस दोनों को वजीरगंज ले आई और पूछताछ शुरू की। किशोरों ने बताया कि वे अमीर बनने की खातिर दिल्ली आए थे। बच्चों की सकुशल बरामदगी में पुलिस के गुडवर्क को लेकर मोहल्ले के लोगों ने रविवार को एक समारोह आयोजित कर एसओ धनंजय पांडे व उनकी टीम को सम्मानित किया।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984

Don`t copy text!