कोर्ट से पुन: विवेचना का आदेश लेकर अपरहण-हत्या का राज खोलेगी पुलिस

प्रियंका श्रीवास्तव यूनिट हेड उत्तर प्रदेश लखनऊ(एसएम न्युज24टाइम्स) सुपर फास्ट मिडिया 9454519986

गोंडा थाना क्षेत्र के गांव ढांठौली की किशोरी के अपहरण-हत्या में सात साल से जेल में बंद युवक के परिवार वालों ने लड़की के जिंदा होने के साक्ष्य देकर सनसनी फैला दी है। इस मामले में आज पुलिस सीजेएम कोर्ट से मुकदमे की पुन: विवेचना की मांग के लिए अर्जी दाखिल करेगी,अनुमति मिलते ही नये सिरे से मुकदमे की जांच होगी, जिस लड़की को परिवार वाले बता रहे हैं। उसे पुलिस पूछताछ के लिए लाएगी। कोर्ट में उसके बयान कराए जाएंगे । साथ ही उसका डीएनए परीक्षण भी कराया जाएगा। अगर, मामला सही निकला तो अब तक जो पक्ष इस मुकदमे का वादी है। वह आरोपी के तौर पर फंस जाएगा।वाकया 2015 का है। ढांठौली गांव की एक किशोरी (दसवीं की छात्रा) लापता हो गई थी। किशोरी के पिता नेगांव के युवक विष्णु पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस विवेचना कर ही रही थी कि इसी दौरान आगरा में एक शव मिले, जिसे किशोरी के पिता ने अपनी बेटी के तौर पर पहचाना। इस पहचान के पीछे कपड़ों पर दावा किया गया। पुलिस ने इस आधार पर अपहरण के आरोपी युवक पर हत्या और साक्ष्य छिपाने की भी धाराएं बढ़ा दीं और उसे जेल भेज दिया। मामले में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी। अब मुकदमा ट्रायल की स्टेज पर है।

प्रियंका श्रीवास्तव यूनिट हेड उत्तर प्रदेश लखनऊ(एसएम न्युज24टाइम्स) सुपर फास्ट मिडिया 9454519986

 

Don`t copy text!