स्पोर्ट्स मीट में हुई नन्हें बच्चों की क्रॉल रेस और बैग पैक रेस

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211

बाराबंकी। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में चल रही बालाजी ग्रुप ऑफ स्कूल्स की पांचवी स्पोर्ट्स मीट के दूसरे दिन के खेलो का शुभारम्भ जिला क्रीड़ा अधिकारी नीलम सिद्दीक़ी ने किया। बालाजी का बचपन स्कूल की प्रिन्सिपल सविता कौर ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ दे कर उनका स्वागत किया। वहीं भारती माथुर ने मुख्य अतिथि को शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर प्ले ग्रुप एवं नर्सरी के बच्चो के बीच में क्रॉल रेस आयोजन किया गया। जिसमे प्ले ग्रुप क्लास से अद्वैत प्रताप सिंह, प्रथम अलिशबा द्वितीय व धन्वित सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बैग पैक रेस प्ले ग्रुप से मोहम्मद अज़हान ने प्रथम, अद्वैत प्रताप सिंह द्वितीय और अल्मास अकमल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में नर्सरी क्लास से बैग पैक रेस में आदिश्री यादव प्रथम, विराज सोनी द्वितीय और अयांश मिश्रा तृतीय स्थान पर रही। इसी क्रम में बैग पैक रेस में क्लास नर्सरी से प्रथम स्थान इशायू श्रीवास्तव, द्वितीय स्थान नीतीशा खरवार एवं प्रांजल सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि डॉ विनय कुमार जैन एवं डॉ नीलम जैन रहे। जिन्होंने बच्चो को मेडल पहना के बच्चो का उत्साहवर्द्धन किया। डॉ विनय कुमार जैन ने खो खो प्रतियोगिता के बच्चो को पुरस्कार से नवाज़ा। पुरुष वर्ग से बालाजी का बचपन स्कूल के बच्चो ने बालाजी अकादमी के बच्चो को 2 मात दी और महिला वर्ग से बालाजी अकादमी के बच्चो ने बालाजी के बचपन ने बच्चो को परास्त किया। इस अवसर पर बालाजी बचपन के स्कूल के प्रबंधक अंकुर माथुर, प्रिन्सिपल सविता कौर, निखत परवीन, आना खान, अल्पना कौर, साजिदा अहमर, शहबाज़, अंकित वर्मा आदि मौजूद थे।   नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211

 

 

Don`t copy text!