जिला पंचायत राज अधिकारी रोहित भारती ने गांव में बन रहे आर आर सी के निर्माण का जायजा लेते हुए कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिये

शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705

मसौली बाराबंकी। जिला पंचायत राज अधिकारी रोहित भारती ने मंगलवार को ग्राम पंचायत सफदरगंज में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्यो का स्थलीय जायजा लिया तथा कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिये। ग्राम पंचायत सफदरगंज पहुँचे जिला पंचायत राज अधिकारी रोहित भारती ने गांव में बन रहे आर आर सी के निर्माण का जायजा लेते हुए कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिये तथा नाली निर्माण में चैंबर के साथ साथ सिल्ट चैंबर बनाने के निर्देश दिये उन्होंने गांव में जलभराव की समस्या के निस्तारण के लिए शोकपिट बनाने के लिए कहा वही बर्मी कम्पोस्ट, खाद गड्ढा बनाने के लिए लोगो को प्रेरित करने के लिए कहा उन्होंने कहा कि गाँवो स्वच्छ बनाने के लिए शुरू की गयीं एसएलडब्लूएम योजना को धरातल पर लाने में पंचायत राज विभाग की बड़ी जिम्मेदारी है जिसमे पारदर्शिता के साथ काम कर योजना को अमल में लाने के लिए निर्देशित किया। गांव में फैली गंदगी पर नाराजगी जताई। जिला पंचायत राज अधिकारी ने योजना को 25 दिसम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि कार्यो को एक साथ चालू कर जल्द से जल्द पूर्ण करे। औचक निरीक्षण के दौरान एडीपीआरओ कुरेन्द्र पाल, एडीओ पंचायत जानकीराम, डीसी हर्षित मिश्रा, पंचायत सचिव बीना चतुर्वेदी, कन्सल्टिंग इंजीनियर भूपेंद्र वर्मा, बीसी रमाकांत, पंचायत सहायक सुलोचना वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

शान्ती देवी  अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705

Don`t copy text!