हिमाचल में लौटी कांग्रेस की सरकार, खरगे बोले- ‘इस जीत में प्रियंका गांधी ने निभाई अहम भूमिका

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी है। चुनाव आयोग ने कई सीटों पर नतीजों की घोषणा कर दी है। चुनाव आयोग के अनुसार, भाजपा ने हिमाचल प्रदेश में अभी तक 17 सीटों पर जीत दर्ज की है और 9 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, कांग्रेस ने 30 सीटों पर जीत दर्ज की और 9 सीटों पर आगे है, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी ने तीनों सीटों पर जीत दर्ज कर ली है। वहीं, हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने विधानसभा चुनाव में मिली हार को स्वीकार किया है। उन्होंने बताया कि मैं अब से थोड़ी देर में राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दूंगा,हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की जीत पर कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि यह प्रदेश की जनता की जीत है। लोगों ने बदलाव के लिए और बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ मतदान किया। हम एकजुट रहेंगे और हमारी पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं होगी। हमने पार्टी प्रमुख खरगे से मुलाकात की और हमारे अगले कदम के बारे में चर्चा की है।कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी के खराब प्रदर्शन के सवाल पर कहा कि मैं इसका श्रेय नहीं ले रहा हूं, लोकतंत्र में जीत और हार होती है। यह हमारी वैचारिक लड़ाई है। हम कमियों को दूर करेंगे और लड़ना जारी रखेंगे।

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

Don`t copy text!