मोहम्मद रईस सिददीकी का आज सेवाकाल समाप्त होने पर अधिवक्ताओं ने किया विदाई समारोह

सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270

बाराबंकी:जिला उपभोक्ता संरक्षण आयोग के चेयरमैन, अध्यक्ष श्री मोहम्मद रईस सिददीकी का आज सेवाकाल समाप्त होनेपर अधिवक्ताओं ने किया विदाई समारोह । समारोह में जिला बार एसोसिएशन बाराबंकी के अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा ने कहा कि चेयर मैन सर से कोई अधिवक्ता अशनतुस्ट न  होना एक अच्छे जज की पहचान है श्री सिददीकी  को बाराबंकी में अच्छे कार्यकाल के  लिये हमेशा याद किया जाएगा । समारोह के बाद  रईस सिददीकी ने कहा कि बाराबंकी के अधिवक्तता बहुत ही सरल व विद्द्वान है जिनको हमेशा याद रखेंगे ।कभी किसी अधिवक्तता  से कोई परेशानी अपने बीते ढाई साल के कार्यकाल मे नही हुई । इस अवशर पर पूर्व अध्यक्ष बृजेश दिछित,हुमायूं नईम खां पूर्व सदस्य उपभोक्ता फोरम  एवं अधिवक्ता व विवेक श्रीवास्तव ,हेमंत जैन, रवि शुक्ला, संजय भदौरिया, महेंद्र सिंह ,योगेश तिवारी,पंकज श्रीवास्तव, अर्जुन सचिन,अशरफ अली ,मो इसराईल, मो ख़ालिक़ जमाल किदवाई,मो यूनुस ,सम्मिउल्ला, अमित गुप्ता, रमनलाल द्विवेदी, ज्ञान प्रकाश वर्मा सहित सैकड़ो अधिवक्ता मौजूद रहे ।सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270

 

Don`t copy text!