यूरोप ने अमरीका का अनुसरण करके यह सिद्ध कर कर दिया कि वह दबाव स्वीकार करते हैंः ज़रीफ़

https://www.smnews24.com/?p=5923&preview=true

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ का कहना है कि ईरान के विरुद्ध ग़ैर क़ानूनी प्रतिबंधों में अमरीका का अनुसरण करके यूरोप ने यह दर्शा दिया कि वे दबाव में आ जाते हैं।
विदेशमंत्री ने बुधवार को मंत्रीमंडल की बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि रक्षा और वित्तीय मामलों में यूरोपीय संघ के भविष्य न होने की वजह, अमरीकी नीतियों का उसका अनुसरण है।
उन्होंने यह बयान करते कि ईरानी जनता इस बार फिर संसदीय चुनाव में बड़ी संख्या में और अब बढ़ चढ़कर भाग लेंगे, कहा कि ईरान की जनता एक बार फिर यह दर्शा देगी कि वाशिंग्टन की अधिक से अधिक दबाव की नीति विफल है।
ईरान की संसद मजलिसे शूराए इस्लामी के 11वें चरण के चुनाव के लिए 21 फ़रवरी शुक्रवार को पूरे देश में मतदान होंगे।
ईरान की 11वीं संसद के चुनाव में 7 हज़ार से अधिक प्रत्याशी मैदान में हैं। (AK)

Don`t copy text!