बाराबंकी के मशूहर शायर सगीर नूरी की किताब जहां दीदा का हुआ विमोचन

सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270

बाराबंकी: खालिदा काम्प्लेक्स हाल बडेल मैं आज की शाम शायरों के नाम रही पूरे उत्तर प्रदेश के तमाम शायर एक साथ नजर आए आज की शाम ही ऐसी थी कि तमाम शयरो के चेहरे पर खुशी की लहर थी आपको बताते चलें की सग़ीर नूरी ने अपने ग़ज़ल संग्रह जहां दीदा में सम्मिलित ग़ज़लों के माध्यम से आध्यात्मिक विचारों को समाज तक पहुंचाने का काम अंजाम देने के साथ ही समाज को आईना दिखाने का काम किया है जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। उक्त विचार खयाल फाउंडेशन बाराबंकी के तत्वावधान में बड़े स्थित के के हॉस्पिटल में आयोजित ग़जल संग्रह जहां दीदा के विमोचन एवं सम्मान समारोह के अवसर पर सुप्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु सूफी सैयद इजहार अली ने व्यक्त किए। इस अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर व संचालक वासिफ़ फारूकी ने अपने संबोधन में कहा कि मेरे दोस्तों में कुछ लोग मुझसे आयु में बहुत छोटे हैं लेकिन उनके बहुआयामी व्यक्तित्व ने उनका हृदय से सम्मान करने के लिए मुझे विवश कर दिया, उनमें से एक नाम सगीर नूरी का है। जहां दीदा की ग़ज़लों में शब्दों का चयन व विषयवस्तु उच्च कोटि का है, निश्चित तौर से सग़ीर नूरी का यह प्रयास नए साहित्यकारों के लिए रास्ता दिखाने का कार्य करेगा। लेखक एवं समालोचक डॉ अनवर हुसैन खान ने प्रकाशित ग़ज़ल संग्रह के संबंध में विस्तृत समीक्षा प्रस्तुत की जिसे श्रोताओं द्वारा खूब पसंद किया गया। कहानी कार शायर वह पत्रकार अमीर हमज़ा आज़मी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जब मैं बाराबंकी छोड़ कर गया था तो सग़ीर नूरी सगीर थे किंतु जब मैं दो दशक बाद वापस आया तो मैंने इन्हें सग़ीर से कबीर हो गया पाया। सग़ीर नूरी के इस विकास में उनका अंथक परिश्रम है। विकास भवन कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष मोहम्मद मुस्तफा खान व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष हसीब अहमद ने कहा कि कर्मचारी समाज के लिए सग़ीर नूरी का व्यक्तित्व गर्व की बात है । हम सब हृदय की गहराइयों से उनकी इस कामयाब कोशिश पर मुबारकबाद पेश करते हैं। इस अवसर पर उस्ताद शायर अजीज बाराबंकवी, वरिष्ठ शायर नसीर अंसारी व हाशिम अली हाशिम को संस्था द्वारा अजीज बाराबंकवी सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र भेंट किया गया। रहबर ताबानी, क़ारी मुजीब सिद्दीकी, अज्म गोंडवी, बशर मसौलवी, नसीर अंसारी,हाशिम अली हाशिम ने शायरी के माध्यम से शायर सग़ीर नूरी की साहित्यिक सेवाओं का बखान किया। इस शानदार कार्यक्रम में राजा कासिम सदस्य उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी ,बनारस से हाफिज अब्दुल समी,राष्ट्रवादी पसमांदा मुस्लिम महाराज के जिलाध्यक्ष मो शमीम राइन उर्फ लल्लन, समाजसेवी तारिक जीलानी, शायर व लेखक डॉक्टर मखमूर काकोरबी, डॉक्टर एसएम हैदर, वरिष्ठ साहित्यकार साहित्य भूषण मोहम्मद मूसा खान अशांत, सांझी विरासत के महासचिव परवेज अहमद ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रतिभाग किया। आयोजित कार्यक्रम में शहर बाराबंकी व आसपास के सम्मानित लोगों में चौधरी वकार डॉ ए0एच0 उस्मानी, चौधरी शुएब, हिसाल बारी किदवाई , मो0शमीम जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय मुस्लिम पसमांदा समाज, सै0मो0 हारिस, अदील मंसूरी, मोइनुद्दीन मिस्बाही, अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर उस्मान मीनाई, शुएब अनवर, जाबिर एडवोकेट, डॉ मंसूर हसन खान, प्रोफेसर सरवत तकी, खालिद सिद्दीकी,शहाब खान,सलीम सिद्दीकी,इज़हार अली एडवोकेट,फैजा खुमार,फैज आतिश,आसिम हसन, एडवोकेट ,अजीज बाराबंकवी के पोते हसन अजीज, शाहनवाज खान आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे,कार्यक्रम की अध्यक्षता उस्ताद शायर रहबर ताबानी दरयाबादी और संचालन शकील गयावी ने किया कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का भव्य स्वागत संस्था के जिम्मेदार इरशाद बाराबंकवी व आदर्श बाराबंकवी ने किया अंत में आदर्श बाराबंकवी ने अतिथियों का आभार प्रकट किया।

सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270

 

Don`t copy text!