तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड जिला रैली का समापन….
शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705
मसौली बाराबंकी। वीणा सुधाकर ओझा ग्रुप आंफ कालेज में चल रही तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड जिला रैली का समापन माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्रीमती गुलाब देवी की सलामी के साथ हुआ। मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री गुलाबदेबी ने मार्च पास्ट की सलामी ली कालेज की छात्र प्राची राज ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया राज्यमंत्री गुलाब देवी ने रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत में स्काउट गाइड की स्थापना श्रीमती एनीवेसेन्ट, पंडित मदनमोहन मालवीय, श्रीराम बचाबेई और हृदयनाथ कुजरु संयुक्त प्रयासों भारत में में 7 नवम्बर 1950 में नई दिल्ली में की गई थी। जिसके प्रथम राष्ट्रीय कमिश्नर डाक्टर हृदय नाथ कुजरु तथा राष्ट्रीय संगठन कमिश्नर श्रीराम बचाबेई चयनित हुए।इस प्रकार संगठन प्रसिद्ध रूप लेता हुआ उत्तर प्रदेश के साथ ही सम्पूर्ण भारत वर्ष में फैल गया। वर्तमान में डाक्टर प्रभात कुमार उत्तर प्रदेश में पल्लवित हो रहा है। भारत स्काउट गाइड का मतलब है कि एक दूसरे की मदद करना, स्काउट गाइड विश्वसनीय होता है,वह वफादार होता है, सबका मित्र होता है, अनुशासित रहता है वह साहसी मन से कर्म से और बचन से शुद्ध होता है।इस प्रकार स्काउट गाइड का पालन करते हुए एक बेहतर समाज के निर्माण करने में सहायक हो सकते है। दूसरे रुप में मैं कह सकती हूं जिस प्रकार अपने देश में फौज काम करती है, सहायता करती है, दीन दुखियों की मदद करती उसी प्रकार आप लोगों का लक्ष्य यही है। कोई व्यक्ति परेशान है तुरन्त उसकी मदद करें और सहयोगी बने क्योंकि सब की तरफ ही देखते है आप के अन्दर दया की भावना, सहयोग, साहस, सहनशक्ति, धैर्य और नैतिक आचरण यह आप को सिखाया जाता है और अनुशासन जब आप अनुशासन में रहेंगे कर्तव्य की भावना आप के अन्दर होगी।यही हमारे देश को बढ़ने आगे बढ़ने की बहुत बड़ा समृद्ध होगा ।यही हमारी कामना है कि साहसी बने, वीर बने देश एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए पूरा प्रयास करें।
कुर्सी विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा ने कहा कि बहुत अच्छी तरह से स्काउट रैली का आयोजन किया गया है। विभिन्न विधालय से छात्र छात्राओं को लाकर तीन दिन देश सेवा, समाज सेवा की भावना से देश का श्रेष्ठ बनाने के लिए अपनी भूमिका का निर्वाह किया है निश्चित रूप से हमारी सरकार उत्तर प्रदेश मे एक एक नागरिक को श्रेष्ठ चाहती है।इस आयोजन से युवाओं में छुपी प्रतिभा निखारेगी और जिसके बदौलत गांव, जनपद और अपने देश का नाम रोशन करेंगे। पूर्व सांसद एवं प्रदेश महामंत्री प्रियंका सिंह रावत ने कहा कि भारत के भविष्य के उर्जा और पढ़ने वाले ऐसे हमारे शक्ति बैठी हुई है। स्काउट गाइड हमें नियंत्रित रहना सिखाता है और अपने लक्ष्य को फोकस करना जहां जरुर है वहां खड़े होकर लोगों की मदद करें। स्काउट और गाइड रैली में रफी मेमोरियल इण्टर कालेज, रफी मेमोरियल गर्ल्स इण्टर कालेज, राजकीय बालिका इण्टर कालेज फतेहपुर, राजकीय इण्टर कालेज सूरतगंज,बीपी शुक्ला इण्टर कालेज त्रिलोकपुर सहित पांच दर्जन कालेज के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी त्रिपाठी, मयंक ओझा, बीडीओ डॉ संस्कृता मिश्रा, नीता अवस्थी, डॉ बलराम वर्मा, दिनेश कुमार सिंह, अम्बरीष अम्बर, दिनेश चन्द्र पाण्डेय, बिजय बहादुर, संजय श्रीवास्तव, सहित शिक्षक एवं स्काउट गाइड के लोग मौजूद रहे।
शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705