डीएम एसएसपी ने नगर पालिका परिषद का किया निरीक्षण
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984
बदायूँ । जिलाधिकारी मनोज कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने संयुक्त रूप से सोमवार को नगर पालिका परिषद उझानी का स्थलीय निरीक्षण किया। यहां दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने साफ-सफाई, सड़कों पर अतिक्रमण, पथ प्रकाश व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया। नगर पालिका परिषद उझानी में बने रैनबसेरे में रजाई-गद्दों को देखते हुए अन्य व्यवस्थाओं के सम्बंध में जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि रैनबसेरे में साफ-सफाई एवं रोशनी की व्यवस्था चाकचौबंद रहे। यहां परिसर में ही बने उमंग पार्क में ओपन जिम, टहलने, बैठने की व्यवस्थाओं को देखकर इसे और बेहतर करने के निर्देश दिए हैं।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984