बदायूं। बिसौली सरकार द्वारा चलाए जा रहे सामूहिक विवाह कार्यक्रम बुधवार को मदन लाल इंटर कालेज में वैदिक रीति – रिवाज से संपन्न होगा। इस मांगलिक कार्यक्रम में विकास खंड आसफपुर क्षेत्र से लगभग 65 और विकास खंड बिसौली क्षेत्र के 60 नवयुगल जोड़े इस पवित्र वैवाहिक बंधन में बंधकर सात फेरे लेंगे।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्यूज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984
Related Posts