एमएल साहू ने किया ब्लड कलेक्शन सेंटर का उद्घाटन
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211
बनीकोडर, बाराबंकी। स्थानीय कस्बा कोटवा सड़क राज मेडिकल स्टोर के बगल शाम्मभी डायग्नोस्टिक ब्लड कलेक्शन सेंटर का उद्घाटन समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष एवं आदर्श व्यापार मंडल अध्यक्ष डॉ एम एल साहू ने फीता काटकर शुभारंभ किया प्रतिष्ठान का हवन पूजन पंडित कृष्णानंद तिवारी ने विधि विधान से किया। उद्घाटनों उपरांत आदर्श व्यापार मंडल अध्यक्ष डॉ एम एल साहू ने कहा कि यह पैथोलॉजी कस्बा कोटवा सड़क के लिए वरदान साबित होगी , क्षेत्र के लोगों को बाराबंकी लखनऊ जांच कराने नहीं जाना पड़ेगा। इस अवसर पर पैथोलॉजी के प्रो 0 हरकेश वर्मा, नीरज वर्मा ,सुशील वर्मा, डॉ इसरार अहमद ,पंडित कृष्णानंद तिवारी ,अनिल वर्मा , इमरान अहमद कोमल, रितिक वर्मा, श्रवण वर्मा, उदय बहादुर ,आदि तमाम लोग मौजूद रहे।नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211