हम सब को बहुत कुछ मिलने के बाद भी व्यक्ति के चरित्र का निर्माण नहीं हो पाता, डॉ0 बलराम वर्मा
शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705
मसौली बाराबंकी। स्थानीय वीणा सुधाकर ओझा महाविद्यालय में चल रही जिला स्तरीय स्काउट रैली के दुसरे दिन डॉ0 रामकुमार गिरी व डॉ0 दिनेशचंद्र ने झंडारोहण के साथ किया। दूसरे दिन की रैली में वीपी सिक्स, कलर पार्टी, मार्च पास्ट, सिंगलिंग साहसिक क्रियाकलाप की प्रतियोगिताए आयोजित की गयीं।
रैली का शुभारंभ करते हुए वीणा सुधाकर ओझा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 बलराम वर्मा ने कहा कि हम सब को बहुत कुछ मिलने के बाद भी व्यक्ति के चरित्र का निर्माण नहीं हो पाता है। दूसरो की मदद करना स्काउट गाइड का उद्देश्य है उन्होंने कहा कि कठिन से कठिन परेशानी में भी एक दूसरे की सहायता करना चाहिए। आप सभी देश व समाज के भविष्य हो समाज सेवा कर आगे बढो और अपने माता पिता के साथ साथ गाँव का नाम रोशन करो। श्री वर्मा ने कहा कि आज छात्र छात्राओं के माता पिता बच्चों को डाक्टर ईजीनियर सहित सरकारी नौकरी दिलाने के लिए अच्छी से अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए लगे है। लेकिन कोई अभिभावक अपने बच्चों को नेता नही बनाना चाहता है क्योकि राजनितिक बदनाम शब्द है लेकिन आप सभी बच्चे कड़ी मेहनत कर सही नेता बन कर राजनितिक का नेतृत्व करे। संचलाक शिवराम एव डॉ0 सत्यदेव सिंह ने कहा चरित्र एव व्यक्ति दोनों का निर्माण स्काऊट एव गाइड करता है। रैली में बिना बर्तन के भोजन तम्बू व टेंट निर्माण की प्रतियोगिता सम्पन करायी गयी। इस मौके पर जिला संगठन कमिश्नर गाइड केशरी मिश्रा, एलटीएम स्काउट रामआसरे, उदयप्रताप सिंह, बालजती देवी, अनूपकुमार, रामचंद्र गुप्ता, रश्मि गुप्ता, डॉ0 रामू मौर्य, मौजूद रहे।शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705