खिलौना बेचने आये किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत.
शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705
मसौली बाराबंकी। मसौली थाना क्षेत्र के कस्बा त्रिलोकपुर में चल रहे मेले में खिलौना बेचने आये किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। सूचना पर मसौली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मंगलवार की सुबह मेला परिसर में उस समय हड़कम्प मच गया जब मेले के ही निकट एक नाले में एक 16 वर्षीय किशोर का शव पड़ा हुआ मिला। बताते चलें कि कस्बा त्रिलोकपुर आकिल शाह बाबा के आस्ताने पर दस दिवसीय मेला चल रहा है मेले में नगर कोतवाली क्षेत्र बड़ेल निवासी शुभम पुत्र गया प्रसाद खिलौने की दुकान लगा रखा था। दुकान के पास ही नाले में शुभम का शव मंगलवार की सुबह लोगों ने देखा तो इसकी जानकारी मेला कमेटी को दी सूचना पर पहुँचे चौकी प्रभारी रणजीत यादव ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिर हाल पुलिस जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। वही मेला कमेटी के अध्यक्ष लल्लन सेठ ने घटना को लेकर दुःख प्रकट किया है। चौकी प्रभारी रणजीत यादव ने बताया कि मृतक के मिर्गी का दौरा आता है जिससे नाले में गिरकर मौत हो गई हैं। शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705