प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव के लिए सपा ने तैयार किया मास्टर प्लान, सक्रिय सदस्यों पर ही आजमाएगी किस्मत
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714
उपचुनाव में मिली जीत से उत्साहित समाजवादी पार्टी अब नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। इस चुनाव में सपा पार्टी के सक्रिय सदस्यों पर ही किस्मत आजमाएगी। नगर निगमों में मेयर व पार्षद के अलावा नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के टिकट के लिए सपा ने यह अनिवार्यता रखी है। यानी इन पदों के टिकट की चाह रखने वालों को आवेदन के समय पार्टी की सक्रिय सदस्यता के साथ ही समाजवादी बुलेटिन की आजीवन सदस्यता की रसीद लगाना होगा।
निकाय चुनाव के लिए सभी जिलों में बनाई गई चुनाव संचालन समिति नगरीय निकाय चुनाव में गुटबाजी हावी न हो इसलिए पार्टी ने भंग चल रही जिला व शहर कार्यकारिणी घोषित करने के बजाय प्रत्येक जिले में सभी प्रमुख नेताओं को लेकर चुनाव संचालन समिति बना दी है।संचालन समिति ही अपने यहां चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के आवेदन लेने के बाद उनकी छंटनी करेगी। सर्वसम्मति से यदि एक नाम तय हो जाएगा तो उसका प्रस्ताव पार्टी मुख्यालय भेजा जाएगा।यदि एक नाम पर सहमति नहीं बनती है तो प्रत्याशियों के नामों का पैनल मुख्यालय भेजा जाएगा। पार्टी नेतृत्व यहां से टिकट फाइनल करेगा। पार्टी निकाय चुनाव में केवल सक्रिय सदस्यों को ही अपना चुनाव चिह्न प्रदान करेगी। इस संबंध में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714