अधिशासी अभियंता ने बृहस्पतिवार को विद्युत वितरण खंड कार्यालय के विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया।
एसएम न्युज24 टाइम्स 8273974747
बिसौली। अधिशासी अभियंता रामलाल ने वृहस्पतिवार को विद्युत वितरण खंड कार्यालय के विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधीनस्थों को राजस्व वसूली व उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित निस्तारण सम्बन्धी दिशा निर्देश दिए।
एक्सईएन ई0 रामलाल ने सबसे पहले बिलिंग काउंटर का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने उपभोक्ताओं के बिल जमा कराने को लेकर कर्मचारियों को निर्देश दिए। वहीं विभिन्न पटलों के निरीक्षण के दौरान एक्सईएन ने अधिक से अधिक राजस्व वसूली के लिए लिपिकों व कर्मचारियों के पेंच कसे। उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली में कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अलावा अधिशासी अभियंता ने उपभोक्ताओं की समस्याओं को तरजीह देने के साथ साथ उनके त्वरित निदान के विशेष दिशा निर्देश दिए।
एसएम न्युज24 टाइम्स 8273974747