बिसौली। वजीरगंज पुलिस ने एसओ धनंजय पांडे के नेतृत्व में एक वांछित वारंटी के अलावा 20 लीटर अवैध शराब के साथ एक तस्कर को दबोच लिया। पुलिस ने गांव गोठा निवासी अरविंद उर्फ अलबेले पुत्र फूल सिंह को बीस लीटर अवैध शराब के साथ पकड़ा है। वहीं फरार चल रहे वारंटी रजा अहमद पुत्र विलायत खान निवासी सैदपुर को थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष धनंजय पांडे की तेजतर्रार शैली से जहां क्षेत्र के वाशिंदों में खुशी की लहर देखी जा रही है वहीं अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।
एसएम न्युज24 टाइम्स 8273974747