डीएम ने किया खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984
बदायूँ । केन्द्रीय विद्यालय शेखूपुर बदायूँ का वार्षिक खेल दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ जिलाधिकारी/अध्यक्ष, विद्यालय प्रबन्ध समिति मनोज कुमार की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जिलाधिकारी की उदघोषणा द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ एवं स्वागत गीत पश्चात् अध्यक्ष द्वारा विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पदक प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया तथा खेलकूद की महत्ता एवं खेल भावना को छात्रों के मध्य साझा किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता की एवं पदक प्राप्त किए।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984