तहसील सभागार में सार्वजनिक वितरण प्रणाली को पारदर्शी बनाए जाने के उद्देश्य से 11 अधीनस्थों को दिया जाएगा प्रशिक्षण,
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984
सहसवान। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत वर्तमान में संचालित योजनाओं एवं वर्तमान में प्रचलित नियमों एवं शासनदेशों की नवीन जानकारी उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य तहसील सहसवान के सभागार में 23 दिसंबर को 12 बजे प्रशिक्षण दिया जाएगाl
खंड विकास अधिकारी ज्योति शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत वर्तमान में संचालित योजनाओं एवं वर्तमान में प्रचलित नियमों एवं शासन देशों की जानकारी उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य तहसील सहसवान में 23 दिसंबर को 12 बजे से सहायक विकास अधिकारी पंचायत लक्ष्मण सिंह ग्वाल सहायक विकास अधिकारी आईएसबी भूपेंद्र सिंह सहायक विकास अधिकारी कृषि राजकुमार ग्राम पंचायत सचिव देवेंद्र पाल सिंह अवनीश कुमार सूरज शर्मा अखिलेश अभय प्रताप महेश पाल शैलेंद्र यादव अरविंद कुमार को नवीन उचितदर विक्रेताओं की नियुक्ति की जाने की प्रक्रिया उचितदर विक्रेताओं के दूध कार्रवाई की जाने की प्रक्रिया उचितदर की दुकान स्तर पर खाद्यान्न वितरण सत्यापन की प्रक्रिया राशन कार्ड सत्यापन सिंगल स्टेज व्यवस्था के क्रियान्वयन का प्रशिक्षण दिया जाएगाl खंड विकास अधिकारी ने प्रशिक्षण में चयनित अधीनस्थों को निर्देश दिए हैं। कि वह तहसील सहसवान में 23 दिसंबर को होने वाले प्रशिक्षण में भाग लेकर अपनी सहवाग का सुनिश्चित करें।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984